प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा बोलीं- जेल जाने के बाद बुरी तरह टूट गई थी, मन में आत्महत्या के विचार आने लगे थे

बॉलीवुड डेस्क. 'पैडमैन' और 'परी' जैसी फिल्मों की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा करीब 8 महीने जेल में रहकर हाल ही में बाहर आई हैं। उन्हें मुंबई इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) ने प्रोड्यूसर वाशु भगनानी से 3.16 करोड़ रुपए के फ्रॉड केस में उन्हें अरेस्ट किया था। दैनिक भास्कर से बातचीत में प्रेरणा ने पूरे मामले में अपना पक्ष रखा। उनके मुताबिक, जेल जाने के बाद वे अंदर से बुरी तरह टूट गई थीं। यहां तक कि उनके मन में आत्महत्या तक के विचार आने लगे थे।

  1. अंधा विश्वास करने के चलते मामला बद से बदतर हुए। हकीकत यह है कि वाशु जी और भूषण कुमार जी के साथ मेरी ब्लैंकेट डील हुई थी। उसके तहत हम कई फिल्में साथ बनाने और डिस्ट्रीब्यूट करने वाले थे। 'केदारनाथ' का बजट ज्यादा हो रहा था। ऐसे में मैंने और भूषण जी ने उसे न करने का फैसला लिया। उस पर जो एडवांस रकम मैंने ली थी, उसे लौटाने की बात मैंने हमेशा कही। उसमें देरी इसलिए हुई कि पूरी फिल्म पर हमें मनमुताबिक रिकवरी नहीं मिली। उस पर भी तकरीबन 17 करोड़ मैंने लगाए थे। फिर मुझपर एफआईआर हुई और मामला कोर्ट पहुंच गया। फाइनली मुझे जेल जाना पड़ा।

  2. मेरे जेहन में सुसाइड तक का ख्याल आ गया था। ईओडब्ल्यू के इनवेस्टिंगेटिंग अफसर ने मेरी एक न मानी। मुझे अपनों से मिलने के लिए हफ्ते में महज एक दिन मिलता था। उनके टॉर्चर के चलते भी मैं बहुत टूटी। मेरे पापा मिलने आते थे। उन्हें भी मैं समझा नहीं पा रही थी कि जो आरोप मुझ पर लगे हैं वे सही नहीं हैं। पहला महीना तो पैरेंट्स से सिर्फ सॉरी ही बोलने में चला गया।

  3. मैं तो अपने दुश्मनों के लिए भी बद्दुआ नहीं करूंगी कि उन्हें जेल की दुनिया देखनी पड़े। जेल ने मुझे काफी हद तक बदल दिया है। 'केदारनाथ' से पहले जो सफलता मिली थी, उसने मुझे एरोगेंट बना दिया था। यह बात मैं एक्सेप्ट करती हूं। पहले मुझे स्लीप डिसऑर्डर हो गया था। जेल ने मेरे रुटीन को सही कर दिया।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Producer Prerna Arora said, I even had the idea of ​​suicide in my mind


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2n8FGlS

Comments

Popular posts from this blog

Kareena Kapoor Khan DEFENDS "Pregnancy Bible" title in Madhya Pradesh HC: “No intentions to hurt”

Gal Gadot to star in and co-produce sci-fi romance movie based on Meet Me in Another Life novel 

लिवर कैंसर के चलते 10 महीने से बिस्तर पर थे 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' के गीतकार अभिलाष, परिवार के पास नहीं थे ट्रांसप्लांट के पैसे