'खतरों के खिलाड़ी' में रोहित शेट्टी ने लिए तेजस्वी के मजे, पूछा- मैं इधर क्या चपरासी हूं?
टीवी डेस्क. टेलीविजन शो 'खतरों के खिलाड़ी' का दसवां सीजन शुरू हो चुका है। शनिवार को चैनल ने इस शो का एक फनी वीडियो शेयर किया, जिसमें कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश एक टास्क करती नजर आ रही हैं। वे मॉनिटर लिजर्ड (गोह) को एक बक्से से निकालकर जालीदार पिंजरे में रखती हैं और उसके दरवाजे को लॉक कर देती हैं। वीडियो को शेयर करते हुए चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'हमारे छोटा पैकेट बड़ा धमाका तेजस्वी प्रकाश से मिलिए। खतरों के खिलाड़ी 10 के पहले एलिमिनेशन को रात 9 बजे कलर्स पर देखिए।'
रोहित से कहा- आप जाकर चेक करो
तेजस्वी जब गोह को पिंजरे में बंद कर वापस आती हैं, तो बाकी कंटेस्टेंट उन्हें बताते हैं कि गोह बाहर आ गया है। तब तेजस्वी शो के होस्ट रोहित शेट्टी के पास आकर कहती हैं, 'ऐ मैंने तो लॉक किया था, आपका लॉक ठीक नहीं है, आप जाकर चेक करो। मम्मी की कसम'
रोहित कहते हैं मैं इधर क्या चपरासी है?
तेजस्वी की बात सुन रोहित मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'अरे मैं क्या इधर क्या पियून है'? आगे वे कहते हैं 'बेटा गूगल पर रोहित शेट्टी टाइप कर मालूम पड़ेगा रोहित शेट्टी कौन है।' दोनों की बातें सुन बाकी प्रतिभागी लगातार हंसते रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Py0z4T
Comments
Post a Comment