कोरियोग्राफर गणेश हेवरकर ने कहा- रिया ने प्रियंका दीदी को इसलिए टारगेट किया क्योंकि वो सुशांत के बिजनेस डिसीजंस लेती थीं, वो उनकी नॉमिनी थीं

सुशांत सिंह राजपूत के 12 साल के साथी रहे कोरियोग्राफर गणेश हेवरकर ने अभिनेता से जुड़े कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। दैनिक भास्‍कर से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि सुशांत के मैनेजरों के बाद उनकी बहन प्रियंका ही उनके बिजनेस डिसीजंस लेती थीं। इसी वजह से वो रिया की आंखों में खटकती थीं।

इसके साथ ही गणेश ने बताया कि सुशांत अल्कोहल को छूते तक नहीं थे, ऐसे में ड्रग्स की बात तो बिल्कुल गलत है। गणेश के मुताबिक रिया ने जानबूझकर प्रियंका पर मोलेस्‍टेशन के आरोप लगाए थे, ताकि उन्‍हें सुशांत और अपने बीच से हटा सके। प्रस्तुत है उनसे बातचीत के प्रमुख अंश।

Q- रिया ने हालिया इंटरव्‍यूज में सुशांत के परिवार पर जो क्‍लेम किए हैं उन पर क्‍या कहेंगे?

गणेश- 'यही कि जो परिवार 34 साल उनके साथ रहा। जब सुशांत कुछ नहीं थे, तब साथ दिया। साल 2007 में मुंबई में जब सुशांत के पास बाइक भी नहीं थी, तब से लेकर साल 2019 तक मैं सुशांत को जानता रहा। संघर्ष के दिनों में वो बसों में ट्रैवल करते थे। जो अंकित आचार्य उनके साथ 24 घंटे साथ रहा, आप इन लोगों का भरोसा करेंगे या रिया का करेंगे, जो सिर्फ एक साल पहले उनकी जिंदगी में आई थी। जो अब आरोपी है।'

Q- तो क्‍या वाकई बड़े प्रोडक्‍शन हाउस उन्‍हें साइडलाइन करने में जुटे थे?

गणेश- '‘काय पो छे’ के हिट होते ही यशराज ने अपनी परंपरा के तहत सुशांत के साथ तीन फिल्‍मों की डील की। ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के टाइमफ्रेम पर रिया का आरोप है कि उस वक्‍त भी सुशांत डिप्रेस्‍ड थे और दवाइयां ले रहे थे, जो कि सरासर झूठ है। वो तो सुशांत का गोल्‍डन पीरियड था। बाकी सुशांत बहुत समझदार इंसान था। लोग ऑडिशंस देते हैं, होना या न होना प्रोसेस पर होता है। जैसे अभिषेक बच्‍चन ने पूरे मेकअप में ‘रॉकस्‍टार’ के लिए ऑडिशन दिया था। पर वो फिल्‍म उन्‍हें नहीं मिली थी। ये इस जॉब का पार्ट एंड पार्सल है। इसको लेकर वे मेंटली प्रिपेयर्ड थे। आप उससे उनकी पूरी कमाई छीन लो। उसको कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। वो तो मेंटली स्‍ट्रॉन्‍ग थे।'

Q- और नशे वाले जो आरोप हैं, उन पर आपका क्‍या कहना है?

गणेश- 'वो तो निरे बकवास आरोप हैं। वो तो अल्‍कोहल को हाथ तक नहीं लगाता था, ड्रग्‍स की तो बात ही मत करें। मैं अगर कभी ड्रिंक्‍स लेता तो उस मसले पर वो मुझसे झगड़ जाता था। रहा सवाल सुसाइड एंगल का तो साल 2007 में उसने मुझे खुद सुसाइड करने से बचाया था। एक लड़की के चक्‍कर में मैं सुसाइड करने जा रहा था, पर सुशांत ने मुझे बचाया था। उस लड़की से पैचअप भी कराया। तो सुसाइड वाली थ्‍योरी तो छोड़ ही दें आप।'

Q- श्रुति मोदी ने स्‍क्रीनशॉट जारी किए कि डूबी की डिमांड होती थी?

गणेश- 'एक भी स्‍क्रीनशॉट सुशांत के फोन या उनके नंबर से आया क्‍या? डूबी, मारिजुआना तो छोडि़ए, कभी अल्‍कोहल ही मांगने का मैसेज आया कभी। पार्टी भी कौन सी होती थी, पिज्‍जा मंगवा लिया। कुछ स्‍नैक्‍स मंगवा लिए। उसकी पार्टी में मैं जाता था तो वहां अल्‍कोहल पर तो साफ मनाही रहती थी।'

Q- 13 जून की रात पार्टी हुई थी क्‍या?

गणेश- 'इस पर सीबीआई जांच कर ही रही है। वैसे मैंने बोला भी है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था।'

Q- रिया जब कथित तौर पर सभी स्‍टाफों को हटा रही थी तो सुशांत रोक क्‍यों नहीं पा रहे थे?

गणेश- 'यकीनन सुशांत भी बिजी रहा होगा। उसने रिया को इमोशनली कमांड दी होगी।'

Q- पिता के साथ सुशांत के कैसे संबंध थे?

गणेश- 'मैंने कितनी बार उनको पिता से बातें करते देखा था। 'राब्‍ता' फिल्‍म देखकर तो उनके पिता ने कॉल करके कहा था कि ये सही फिल्‍म की है तूने मारधाड़, एक्‍शन-वैक्‍शन किया है सही। हेल्‍दी रिलेशन थे उनके।'

Q- तो वो कभी मुंबई आए क्‍यों नहीं?

गणेश- 'वो पटना खुद जाते थे। अपने फादर के साथ ही उन्होंने इंटरव्‍यू में कई बार कहा कि वो आउटसाइडर हैं तो क्‍या, फादर ही उनके गॉडफादर हैं।'

Q- सुशांत भी तो पटना एक ही बार गए थे मुंबई प्रवास के बाद से?

गणेश- तब उनकी एक बहन दिल्‍ली में थी, दूसरी गोरेगांव में और तीसरी अमेरिका में थी। वो खुद अपना करियर संवारने में लगे थे।

Q- आपसे वो कब से डिसकनेक्‍ट हो गए थे?

गणेश- 'छिछोरे के बाद से मेरा फोन नंबर बदल गया था। उनका भी बदल गया था। साथ ही उनका वॉट्स एप अकाउंट भी डिलीट शो करने लगा था। मैं उन महीनों में बिजी था अपने काम को लेकर। फिर 31 दिसंबर को भी कॉल किया था, पर लगा नहीं। फिर इस साल कोरोना का ही प्रकोप रहा। वहां जा नहीं पाया। बाद में अचानक खबर आई।'

Q- फिर यह आरोप भी कि उनका तो तीन-चार साइकाइट्रिस्‍ट से इलाज चल रहा था?

गणेश- 'मैंने भी साइकोलॉजी की पढ़ाई की है। जो इंसान अंदर से खुश होता है, वो अगर नशा करे तो नाचने लगता है। ड्रग्‍स अंदर के बिलीव सिस्‍टम को खत्‍म ही नहीं कर सकती। ड्रग्‍स से वो नफरत करता था। सुसाइड वाला फंडा था ही नहीं उसमें। रिया ने जिस डॉक्‍टर शेट्टी का नाम लिया, उन्‍होंने तो एक चैनल पर उसे नकार दिया।'

Q- यानी पिछले साल सितंबर-अक्‍टूबर तक मेंटल हेल्‍थ इश्‍यूज नहीं थे?

गणेश- 'न मानसिक रोग का एंगल है। न ड्रग्‍स का, न सुसाइड और न फैमिली इश्‍यू का। बहुत अच्‍छे रिलेशन थे।'

Q- -प्रियंका पर जो रिया के जो आरोप हैं, उस पर क्‍या कहेंगे?

गणेश- 'प्रियंका दीदी पर ही रिया ने इसलिए आरोप लगाए, क्‍योंकि वो सुशांत के अकाउंट हैंडल करती थीं। बिजनेस डिसीजंस फाइनल करती थीं। अकाउंट की नॉमिनी प्रियंका दीदी थीं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गणेश हेवरकर के मुताबिक 'छिछोरे के बाद से मेरा फोन नंबर बदल गया था और सुशांत का भी बदल गया था। साथ ही उनका वॉट्स एप अकाउंट भी डिलीट शो करने लगा था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gMUZWO

Comments

Popular posts from this blog

Aryan Khan kicks off last leg of Stardom shoot in Mumbai; eyes 2024 year-end release: Report

Oscar-winners Hans Zimmer, AR Rahman to team up for Nitesh Tiwari's Ramayana: Report